बेटियों का
भविष्य संवारने
के लिए आ गई जबरदस्त स्कीम
योजना का निर्माण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
के तहत ही किया गया है।
सुकन्या समृद्धि योजना
के तहत सरकार बेटी को देगी लाख रुपए
इस योजना का उद्देश्य बेटियों के भविष्य को
उजागर
करना था ताकि आगे चल कर उनकी
पढ़ाई
में कोई कमी न रह पाए
योजना से जुड़ने के लिए जन्म के बाद बच्ची के
10 साल
होने के पहले से आप
न्यूनतम 250 रुपए
के निवेश के साथ यह खाता खोल सकते हैं।
अधिकतम
1.5 लाख
रुपए तक का ही निवेश कर सकते हैं
7.6 फीसदी
का ब्याज दिया जा रहा है।
कोई भी व्यक्ति अपनी
दो बेटियों
का अकाउंट खुलवा कर इस में निवेश कर सकता है।
बेतिया
21 साल
की उम्र के बाद वह इन पैसों को विथड्रॉ (
Withdraw
) कर सकती है
केवल
9 साल
और
4 महीने
में आपके निवेश किए हुए पैसे दुगने हो जायेंगे।
योजना से जुड़ी सभी जानकारी जाने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें
click here
यह जानकारी अपने परिजनों के साथ शेयर करें
Arrow