योजना के तहत चार सालों के लिए इच्छुक युवा भारतीय सेना में अपनी सेवा दे पाएंगे। योजना का मुख्य उद्देश्य देश की सुरक्षा में मजबूती बनाए रखना है।
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम की विशेषताएं
. पेंशन की जगह एक बार पैसा मिल जाएगा।
. शामिल हुए सैनिकों को अग्निवीर कह कर संबोधित किया जाएगा।
. जुड़ने वाले सैनिकों को चार वर्षो के बाद मुक्त किया जाएगा।
. पेंशन देने का प्रावधान नहीं है।
. पहले वर्ष में युवाओं को 4.76 लाख का पैकेज मिलेगा।
. चौथे वर्ष में ये पैकेज 6.92 लाख का पैकेज होगा।. सेवानिवृति के बाद सरकार सेवानिवृत युवाओं को 11.7 लाख रूपये मिलेंगे. जो इन युवाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें नौकरी में बने रहने का मौका भी मिलेगा।. रिस्क और हार्ड शिप भत्ते भी मिलेंगे।. सेवा निधि टैक्स फ्री होगी।. दस हफ्ते से छह महीनों की ट्रेनिंग दी जाएगी।
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम की पात्रता
. यह भारतीय नागरिकों के लिए है।. इस योजना में स्त्री और पुरुष दोनों शामिल हो सकेंगे।. साढ़े सत्र वर्ष से इक्कीस वर्ष की आयु वाले युवा आवेदन दे सकते हैं।
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम आवेदन
एनरोलमेंट सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन सिस्टम के द्वारा होगी। कैंपस इंटरव्यूज भी लिए जाएंगे।
अग्निपथ मिलिट्री रिक्रूटमेंट स्कीम के बारे में इंडियन एयरफोर्स और इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर दिया गया है। इच्छुक युवा इन वेबसाइट्स को चेक कर सकते हैं।
योजना से जुडी सभी जानकारी जानने के लिए निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे